बहुत ही जाने माने और पोपुलर पत्रकार सुधीर चौधरी ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया. हालांकि ये खबर बहुत ही दबे हुए स्वरों में सभी के सामने आयी और देखते ही देखते वो काफी अधिक वायरल हो गयी क्योंकि ये बात अधिक समय तक दबी नही रह सकती थी. यानी सुधीर चौधरी जो एक दशक से भी अधिक समय से जी मीडिया को संभाले हुए थे वो अपनी कमान छोड़ रहे है और इसे लेकर के किसी को भी अंदाजा नही था कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया?
लोगो का प्यार वो पूँजी, जिसे कोई छीन नही सकता
अभी हाल ही में इस्तीफा देने के बाद में उन्होंने एक विडियो साझा किया जिसमे लोग सुधीर चौधरी को देशभक्त और सच्चा पत्रकार बता रहे है. इससे भाव विभोर होकर के उन्होंने लिखा कि मैं ये तो जानता था कि आप मुझे प्यार करते है लेकिन इतना ज्यादा करते है? ये मेने पिछले दो दिनों में एहसास किया है और ये वो पूँजी है जिसे कभी कोई भी नही छीन सकता है.
मैं जानता था आप मुझे प्यार करते हैं पर इतना प्यार करते हैं? ये मैंने पिछले दो दिन में अहसास किया।ये वो पूँजी है जो कोई नहीं छीन सकता। pic.twitter.com/H3ao8gUUp2
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) July 2, 2022
नये मीडिया वेंचर को लेकर बन रही सुर्खियाँ
अभी फिलहाल के लिए सुर्खियों में एक खबर ये भी छा रही है कि जी ग्रुप को छोड़ने के बाद में पत्रकार सुधीर चौधरी अपने चाहने वालो को देखते हुए नया मीडिया वेंचर शुरू कर सकते है जैसे कभी एक समय में अर्नब ने भी किया था. जाहिर तौर पर इसमें उन्हें काफी दिक्कते आ सकती है लेकिन फिलहाल के लिए तो खबरे ऐसी ही आ रही है.
अब कई लोग सवाल ये भी कह रहे है कि आखिर उनके चैनल छोड़ने के पीछे की वजह क्या थी? इसको लेकर अभी तक कोई भी स्पष्टता नही है. कई अपुष्ट सूत्र बताते है कि पिछले कुछ दिनों में मेनेजमेंट ने कुछ ऐसे निर्णय लिए जिससे वो बिलकुल भी खुश नही थे और इस कारण से उन्होंने ये बड़ा निर्णय ले लिया. हालाँकि उन्हें मनाने की भी काफी कोशिश हुई थी.
मगर सुधीर चौधरी अपना निर्णय कर चुके है और अपने जीवन में कुछ नया करने का प्रयास करने जा रहे है. इसमें कई आलोचक मजाक बना रहे है तो समर्थक उन्हें इस नयी पारी के लिए शुभकामनाएं भी देते हुए दिखाई दे रहे है.