अभी के इन दिनों में राज ठाकरे जिस तरह से लाउडस्पीकर मामले में आगे बढे है और ध्वनि प्रदूषण के मुद्दे पर आगे बढ़ते चले जा रहे है उसके बाद में कई लोगो का उन्हें समर्थन भी अच्छे खासे लोगो से मिल रहा है तो साथ ही साथ में एक चीज को लेकर भी हम पूरी तरह से स्पष्ट है कि उनके खिलाफ भी काफी बड़ी संख्या में लोग खड़े हो गये है और उन्हें चेतावनियाँ भी मिलने लगी है जिसको लेकर के वो और उनके समर्थक दोनों ही काफी अधिक चिंता में है.
लाउडस्पीकर विवाद के बाद राज ठाकरे को आया फोन
अभी जो मीडिया रिपोर्ट्स सामने आयी है उसके अनुसार मनसे के प्रमुख राज ठाकरे के द्वारा मस्जिदों पर लाउडस्पीकर का मामला उठाने के बाद से ही कई लोग उनके विरोध में अन्दर ही अन्दर उतर आये है और अब तो ये लोग राज ठाकरे को फोन भी करने लगे है. जानकारी के अनुसार मनसे प्रमुख को एक फोन कॉल आयी है और उसमें उनकी जान ले लेने की बात कही गयी है क्योंकि वो इस तरह के मुद्दे उठा रहे है.
इस पूरे मामले के बाद में मनसे के नेता जाकर के महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मिले है और उन्होंने उनकी सुरक्षा को बढाने की मांग की है. इसके अलावा शिवसेना के ऊपर भी मनसे इन दिनों में काफी अधिक नाराज है क्योंकि जो भी हालात बने है उसके बाद में दोनों ही पार्टियों के बीच में खटास और भी ज्यादा बढ़ चली है.
शिवसेना नेता ने कहा, महाराष्ट्र के किसी नेता को हाथ नही लगा सकते
जब शिवसेना के नेता संजय राउत को इस बारे में पता चला कि क्या कुछ चल रहा है तो फिर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के किसी भी नेता को हाथ लगाने की हिम्मत किसी में भी नही है.
कही न कही ये जो कुछ भी हो रहा है उसे देखकर के हम लोग इतना तो कह ही सकते है कि राज ठाकरे इस पूरे घटनाक्रम के बाद में फिर से चमक रहे है और इससे कही न कही उनका वोट बेस बढ़ने की संभावना और भी अधिक हो गयी है.