वर्तमान में भारतीय राजनीति में काफी अधिक मतभेद उभर चुके है और हम लोग ये देखते भी है कि किस तरह से देश और दुनिया में अलग अलग दल के नेता अपने हिसाब से कार्यो को पूर्ण कर रहे है क्योंकि इसमें उनके निजी हित होते है और लोग एक दुसरे की बेहतर चीजो की तारीफ़ करना तो मानो भूल ही गये है. अगर हम लोग अभी की बात करे तो फिलहाल में शिवसेना में शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी ने इस भ्रम को तोडा है और वो मोदी सरकार के मंत्री के बयान की तारीफ़ करते हुए नजर आयी है.
शिवसेना नेता ने किया ट्वीट, विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ़
अभी हाल ही में शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी जी ने एक ट्वीट किया जिसमे वो लिखती है कि विदेश मंत्री के द्वारा शानदार बात कही गयी, अगर आप भारत के रूस से खरीदी गयी ऊर्जा के बारे में देख रहे है तो फिर मैं आपको ये सुझाव दूंगा कि एक बार आप यूरोप की तरफ भी देख ले. हमारी पूरे एक महीने की खरीद इनके एक दोहपर की खरीदारी से भी कम ही है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय विदेश मंत्री के इस बयान को लेकर के उनकी जमकर के प्रशंसा की और बकायदा उनका विडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जो भारतीय राजनीति में कम ही देखने को मिलता है. हालांकि अब उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बात को पसंद करते है या फिर नही ये अपने आप में देखने वाली बात होगी.
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे विदेश मंत्री एस जयशंकर
अमेरिका के साथ में मीटिंग के दौरान विभिन्न इंटरनेशनल नेताओं के साथ में मीडिया के लोगो के सवाल का जवाब दे रहे थे और जब उनसे रूस से ऊर्जा खरीद के ऊपर सवाल किये गये तो फिर उन्होंने इसका जवाब कुछ इस तरह से दिया और यूरोप की तरफ इशारा कर दिया, जिसके बाद में विश्व भर में चर्चा हो रही है.
सुषमा स्वराज के बाद में विदेश मंत्री के तौर पर एस जयशंकर जी की डिप्लोमेसी और उनके काम करने के तरीके को भारत में काफी बेहतर तरीके से सराहा जा रहा है और जाहिर तौर पर वो ठीक काम करते हुए नजर आ भी रहे है.