आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक बहुत ही अधिक महत्त्वपूर्ण दिन है जिसकी कल्पना लगभग हर कोई काफी अधिक लम्बे समय से कर ही रहा था और ख़ास तौर पर भाजपा समर्थको के लिए आज का दिन काफी अधिक महत्त्वपूर्ण है क्योंकि योगी आदित्यनाथ इस बार फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे है. जहाँ एक तरफ उनके पक्ष के लोग इस पर्व पर काफी अधिक खुश है वही अखिलेश समेत विपक्ष के जो भी बाकी के लोग है वो तो जाहिर तौर पर नाराज से ही नजर आने वाले है.
अखिलेश बोले थे मुझे न निमंत्रण दिया जाएगा न मैं जाऊँगा
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से कुछ समय पहले पूछा गया था कि योगी आदित्यनाथ जी फिर से मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण लेने जा रहे है तो इसमें क्या आप जाने वाले है? जिस पर जवाब देते हुए अखिलेश ने कह दिया था कि मुझे नही लगता मुझे इसमें आने के लिए निमंत्रण दिया जायेगा और न ही मैं जाने वाला हूँ. अखिलेश के ऐसे बयान पर उनकी काफी लोगो ने आलोचना भी की थी.
अब योगी जी ने किया अखिलेश को फोन, आने का न्योता दिया
जहाँ एक तरफ अखिलेश यादव को इस बात की उम्मीद भी नही थी कि उनको निमंत्रण आएगा लेकिन योगी जी ने उनकी उम्मीद से परे काम किया. योगी आदित्यनाथ ने खुद निजी तौर पर अखिलेश यादव को फोन किया और उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए न्योता दिया. योगी जी ने उनके अलावा मुलायम सिंह यादव और मायावती को भी निमंत्रण फोन करके दिया है.
जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम को 4 बजे लखनऊ के विशाल इकाना स्टेडियम में किया जाना है और उनके इस समारोह को बड़ा ही भव्य किया जाना है जिसमे प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश के कई बड़े दिग्गज और उद्योगपति भी शामिल होंगे. इस दौरान विधानसभा भवन और लखनऊ के कई इलाको को सुसज्जित भी किया जा रहा है.
योगी जी की वापसी अगर इतने अधिक भव्य तरीके से की जा रही है तो फिर जाहिर तौर पर उनके कार्य को लेकर भी लोगो की उम्मीदे भी काफी अधिक बढ़ ही चुकी होगी, जिसे उन्हें पूरा करना रहेगा.