अभी का दिन योगी आदित्यनाथ के लिए बहुत ही अधिक बड़ा है क्योंकि अब वो एक बार फिर से यूपी में सत्ता में चुनकर के आये है और जब हम लोग देखते है तो कही न कही उनके लिए ये एक बड़े अचीवमेंट के जैसा ही है क्योंकि अखिलेश की लाख टक्कर देने की कोशिशो के बावजूद भी वो सत्ता पर काबिज रहे और अब उनके चाहने वाले लोग काफी अधिक खुश है. जब योगी जी के खास फैन्स की बात आती है तो फिर एक महिला का नाम तो सबसे अधिक पहले आता ही है.
अपर्णा यादव ने बेटी से करवाया राजतिलक, चेहरे पर दिखी प्रसन्नता
अखिलेश यादव की भाभी और मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने अभी हाल ही में अपना एक विडियो ट्विटर पर शेयर किया है और ये अपने आप में उनके योगी जी के प्रति कार्यकर्ता के रूप में समर्पण को दर्शाने का कार्य करता है. दरअसल योगी आदित्यनाथ को उन्होंने अपनी बेटी के हाथो से राजतिलक लगवाया और वो कुर्सी पर विराजमान हो रखे है.
जब तक खून में हैं हलचल,
भगवा झुक नही सकता ।@BJP4UP @myogiadityanath #BJPAgain pic.twitter.com/ZqciRp39d4— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) March 10, 2022
ये नजारा अपने आप में काफी अधिक रोचक था और इस पर उन्होंने भगवा के समर्थन में काफी सुन्दर पंक्तिया भी लिखी है. इसी कारण से देखते ही देखते ये ट्वीट लोगो के बीच में चर्चा का विषय बन गया और लोगो ने इसे काफी अधिक पसंद किया भी है. जाहिर तौर पर ऐसा अक्सर देखने को मिलता है और ये हम लोग इस तरह के नजारे बहुत ही कम मात्रा में देख पाते है.
चुनावों से पहले भाजपा में शामिल हुई थी अपर्णा यादव
अगर आपको मालूम हो तो अपर्णा यादव ने चुनावों से ठीक पहले यादव परिवार से अलग रास्ता लेते हुए भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया था. उन्होंने योगी जी और मोदी जी को अपना आइकॉन बताया और राजनीति में उतरी, न सिर्फ उतरी बल्कि साथ ही साथ में जमकर के पार्टी के लिए प्रचार भी किया.
इस कारण से आज उन्हें जीत के बाद में भाजपा में इतनी अधिक तरजीह भी दी जा रही है. खैर कई सपा के लोग इससे नाराज भी हो सकते है, मगर ये उनकी अपनी निजी चॉइस है कि वो किसके खेमे में रहना चाहती है.