रूस वैसे तो काफी अधिक ताकतवर देश के तौर पर जाना जाता है और इनकी पहचान भी कोई कम नही है लेकिन कई मौको पर और कई मुकाम पर जाकर के ये देश अपने आप में काफी अधिक दिक्कतों में घिरा हुआ नजर आता है और कही न कही अभी के इन दिनों में ऐसा ही कुछ होते हुए नजर भी आ रहा है जो इन देशो में चिंता से भरा हुआ भी लगता है. अगर अभी की बात करे रूस में सब लोगो को घर में रहने को मजबूर होना पड़ा है.
रूस में धड़ल्ले से बढ़ रहे है करोना केस, पुतिन ने एक हफ्ते के लिए दफ्तर बंद करने के आदेश दिये
अभी रूस में हालात इतने अधिक खराब हो चुके है कि वहाँ की सरकार और प्रशासन के लिए स्थिति संभालना मुश्किल हो गया है. रूस में हर रोज 35 हजार से भी अधिक केस आ रहे है और औसतन हर रोज एक हजार के करीब लोगो की जान भी जाने लगी है. इसे आप भारत से तुलना न करिए क्योंकि रूस की आबादी महज 14 करोड़ लगभग ही है.
ऐसे में इस हिसाब से इनके लिए ये केस भी बहुत ही अधिक भारी पड़ रहे है. इस कारण से वहाँ के राष्ट्रपति पुतिन ने अभी के लिए लोगो से घर के अन्दर रहने का आग्रह किया है और साथ ही साथ में एक हफ्ते के लिए देश में जो भी दफ्तर आदि है उनको बंद करके लोगो को घर पर जाने के लिए कह दिया है हालांकि उनको पैसा दिया जायेगा लेकिन जाहिर तौर पर देश में इससे सारी सर्विसेज रूक जायेगी.
दुनिया का पहला करोना का टीका बनाने वाला देश इस हालत में
आपको अगर याद हो तो रूस वो देश है जिसने विश्व की सबसे पहले करोना का टीका बनाने का दावा किया था और आज रूस अपना टीका भारत समेत कई देशो में निर्यात भी कर रहा है लेकिन इन सबके बावजूद आज रूस की हालत इतनी खराब क्यों हो चुकी है ये कोई भी समझ नही पा रहा है.
कही न कही इस पर सोचने विचारने की जरूरत है. खैर जो भी है अभी के लिये रूस जैसे देशो से भारत को सबक लेने की और चीजो को अधिक कण्ट्रोल में रखने की जरूरत है ताकि हालत कही भविष्य में चलकर के खराब न हो जाये.