प्रधानमंत्री मोदी हर चीज को अपने अलग तरीके से करने में यकीन रखते है जिससे तीव्र गति से विकास हो सके और इसके लिए लोग अपने अपने दिमाग तो लगाते ही है लेकिन सरकार अपने हिसाब से चीजो को करने लगी है और थोडा बहुत उदारपन भी दिखाया जा रहा है ताकि दकियानूसी पुरानी चीजो को छोड़कर के विकास की तरफ बढ़ा जा सके और हाल ही में जो कार्य किया गया है वो शायद भारतीय सेना के लिए एक अच्छी खबर की तरह कह सकते है.
देश को 7 नयी डिफेन्स कम्पनियां सौंपेंगे पीएम मोदी, आत्मनिर्भर बनेगी इंडियन आर्मी
आज यानी विजयदशमी का दिन भारत की पूरी सेना के लिए बहुत ही अधिक महत्त्वपूर्ण होने जा रहा है क्योंकि आज इस शुभ अवसर पर पीएम मोदी देश को 7 नयी डिफेन्स कम्पनियां सुपुर्द करने जा रहे है और इसमें सारी हिस्सेदारी फ़िलहाल के लिए सरकार की ही होगी लेकिन ये काम मॉडर्न तकनीको के साथ में करेगी.ये पीएमओ ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड को इसमें बदलने के साथ में निर्णय लिया है जिसकी काफी अधिक सराहना की जा रही है.
अभी भारत अपनी कई छोटी छोटी सैन्य जरुरतो के लिए विदेशो पर निर्भर है. कोई चीज रूस से आती है, कोई फ्रांस से तो कोई इजरायल तो कोई अमेरिका से. ऐसे में अगर एक भी जगह से सप्लाई रूकती है तो दिक्कत हो सकती है. ऐसे में ये सात नयी डिफेन्स कम्पनियां जिनकी अपनी अपनी स्पेशियलिटी होगी वो वीपन के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगी.
बच सकते है भारत के अरबो खरबों रूपये
भारत आज के दिन में विदेशी कम्पनियों को कई छोटी मोटी चीजो की आपूर्ति के लिए भी अरबो खरबों रूपये देता है और इससे जाहिर तौर पर भारत का विदेशी मुद्रा भण्डार कम होता है इसलिए इसे रोकने के लिए वीपन के मामले में आत्मनिर्भर बनना जरूरी हो गया है.
अभी ये नयी सात डिफेन्स कम्पनियां यही काम करेगी. सबसे बड़ी बात ये है कि इससे साथ ही साथ में लाखो लोगो को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि साथ ही साथ में भारत इस क्षेत्र में एक निर्यातक बनकर के नयी भूमिका में भी उभर सकता है.