कांग्रेस वैसे तो एक तरह से पूरे बैकफुट पर जा चुकी है और उनकी लीडरशिप भी पूरी तरह से संगठित नही है लेकिन इसके बाद भी राजनीति में तो फिर भी रहना ही है और ये बात हम भी बखूबी जानते व समझते है. मगर अभी की बात करे तो प्रियंका गांधी वाड्रा की तो वो कोशिश कर रही है कि वो एक बार फिर से एक बड़ी नेता के तौर पर उभर कर के सामने आये. अभी आपको मालूम ही होगा कि यूपी में चुनाव आ गये है और इन चुनावों से ठीक पहले ही वो एक्टिव हो गयी है.
प्रियंका ने पूछा लूट कब बंद होगी, जवाब मिला 2014 में हो गयी थी
अभी प्रियंका वाड्रा ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमे बढती हुई महंगाई को लेकर के सवाल उठाये और कहा ‘आप इधर उधर की बाते न करे और हमें ये बताये कि ये लूट आखिर कब बंद होगी? रसोई की लागत से लेकर हर बढ़ते हुए खर्च से समाज का हर वर्ग परेशान हो चुका है और जनता को राहत मिलने तक संघर्ष जारी रहने वाला है.’
इस पर जवाब देते हुए जाने माने फिल्मकार अशोक पंडित ने कहा ‘मैडम जहाँ तक लूट का सवाल है तो वो 2014 में ही खत्म हो गयी थी क्योंकि सारे लुटेरो से देश का राज पाठ जो छीन लिया था. अमेठी और रायबरेली की जनता ने भी आपको आपको अपनी जगह बता दी. अब अपने पति से भी लूट पात से जुड़ा ये सवाल पूछ लीजिए.’
अशोक पंडित के इस जवाब ने ट्विटर से लेकर मीडिया तक में खूब सुर्खियाँ बटोरी और लोग भी इस पर अपने अपने तरीके से रियेक्ट कर रहे है. इस कारण से ही अक्सर ही एक कहावत हमें सुनने में आती रहती है कि जिनके महल शीशे के होते है वो दूसरो पर पत्थर फेंकने की कोशिश करते है तो अपना ही नुकसान कर बैठते है.