भारतीय जनता पार्टी अपने आप में एक बहुत ही बड़ी पार्टी है और आज की तारीख में बहुत ही तेजी के साथ में इस पार्टी का विस्तार भी हो रहा है ये चीज हम लोगो ने देखी ही है. अब अगर हम लोग अभी की बात करते है तो इन दिनों में बंगाल में बीजेपी की स्थिति कुछ ज्यादा अच्छी है नही और इसके पीछे का कारण है बंगाल में बीजेपी को फिर से कमजोर करने का काम उनके ही अपनी पार्टी के कुछ लोग कर रहे है जो कभी टीएमसी छोड़कर के यहाँ पर शामिल होने आये थे.
भाजपा छोड़कर टीएमसी में वापिस जाने की तैयारी में कई नेता, मुकुल रॉय का नाम भी सुर्खियों में
अभी इन दिनों में खबरे बंगाल से बाहर आ रही है कि टीएमसी छोड़कर के जो बड़े बड़े नेता भाजपा में शामिल हुए थे अब वो दुबारा से बीजेपी छोड़कर के टीएमसी में जाने की तैयारी में है, बात यही पर ही नही रूकती है क्योंकि इसमें मुकुल रॉय जैसे बड़े नेताओं का नाम भी शामिल है जो बहुत ही बड़े व्यक्ति है और आज की तारीख में बंगाल में बीजेपी के नम्बर वन के नेता है.
ऐसे में बीजेपी के लिए ये बड़ी ही चिंता वाली बात हो सकती है क्योंकि जिन लोगो के भरोसे ही ये पार्टी सब लोगो से भिड़ने की बात और तैयारी कर रही है वही लोग अब अगर साथ छोड़कर के जाने की बाते करने लग जायेंगे तो फिर भाजपा आगे चलकर के किसके भरोसे पर ममता बनर्जी को टक्कर देगी क्योंकि मोदी और शाह को तो दिल्ली ही संभालनी होती है, हर समय तो वो कलकत्ता में मौजूद नही रह सकते है.
ये अपने आप में चिंता वाली बात तो है और जाहिर सी बात है कि अगर इस तरह से भाजपा के स्टेट लेवल के नेता धोखा देंगे तो ये अच्छी बात नही है क्योंकि बीजेपी को बंगाल में उनको ही संभालना है.