रोहित सरदाना हमेशा से ही मीडिया इंडस्ट्री में एक बहुत ही बड़ा और जाना माना नाम रहा है. उन्होंने लाइफ में जो कुछ भी अचीव किया है वो साफ़ तौर पर देखा भी जा सकता है कि कैसे रोहित एक हरियाणा की छोटी सी जगह से निकले और आगे बढ़ते हुए उन्होंने बहुत कुछ हासिल भी कर लिया, लोग उनकी तारीफ़ करते हुए नही थकते है क्योंकि एक टाइम पर तो वो देश के सबसे लोकप्रिय न्यूज़ एंकर तक बन गये थे. मगर हाल ही में उनका निधन हो गया और आज उनके बारे में कई बाते है जो पता चल रही है.
हमेशा से टीवी पर आने का था सपना, शुरू में एक्टर बनने की कोशिश भी की
रोहित सरदाना का हमेशा से ही यानी जब वो छोटे थे तब से ही उनका एक बार टीवी पर आने का सपना था. इसके लिए उन्होंने काफी कोशिश की और पढ़ाई लिखाई भी की मगर क्योंकि उनका फिजिक एक्टर के हिसाब से नही था और बोली भी हरियाणवी थी तो फिल्म या टीवी आदि में वो कैसे आते? फिर वो मीडिया के क्षेत्र में निकल गये.
यहाँ पर उन्होंने कई मीडिया के जॉब किये जिसमे टेलीप्रोपटर चलाने जैसे काम वो करते थे, मगर उनकी टीवी पर आने की इच्छा खत्म नही हुई और एक दिन उनको एडिटर ने बुलेटिन का मौका दे ही दिया. उन्होंने बहुत ही अच्छे से खबरे पढ़ी और उनको यही काम आगे के लिए परमानेंट दे दिया गया. इसके बाद में तो रोहित ने पीछे मुड़कर के कभी भी नही देखा.
जी न्यूज़ के साथ में वो कई सालो तक जुड़े रहे और ताल ठोक के डिबेट शो से अपनी ख़ास पहचान बनाई, फिर वो आज तक से जुड़े और उन्होंने लाइफ में काफी अधिक अच्छा शो दंगल भी किया और आज भी उन्हें अपने इन शोज के लिए बहुत ही ज्यादा याद किया जाता है.