सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा से ही अपने अच्छे खासे प्रभाव के लिए जाने जाते है जिन्होंने वो कार्य और चीजे करके दिखाई है जो लगभग कभी यूपी में असंभव सी ही मानी जाती थी. आज जब बाकी के कई राज्य करोना के कारण से परेशान हो रखे है ऐसे वक्त में उत्तर प्रदेश ने इस पर धीरे धीरे करके विजय हासिल करनी भी शुरू कर दी है और हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री यानी योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा दावा कर दिया है जो यूपी वालो के लिए एक राहत लेकर के भी आया है.
योगी आदित्यनाथ का दावा, 30 मई तक काबू में आ जाएगा करोना
जहाँ पर बाकी राज्यों में करोना के कारण से हाल बड़े ही खराब हो रखे है ऐसे में यूपी के सीएम ने दावा किया है कि यूपी में मैं दावा करता हूँ कि 30 मई से पहले पहले ही करोना पूरी तरह से काबू में आ जाएगा और इसके लिए हम खुद ग्राउंड पर उतरे हुए है इधर उधर भाग दौड़ कर रहे है अफसरों को लताड़ लगा रहे है और मेहनत भी कर रहे है जिसके कारण से ये संभव हो पा रहा है.
अभी 30 तारीख में महज चार दिन बच रहे है और वाकई में योगी जी की बात करे तो उनकी बात में कही न कही दम नजर भी आता है, जिस तरह से उन्होंने अपने कार्यो को किया है और चीजो को काफी बेहतर स्थिति में ले आये है उसको देखते हुए तो ऐसा लगता ही है. पिछल्ले कुछ हफ्तों में ही ढाई लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके है और एक्टिव मरीज कम हो चुके है, बेड्स भी काफी हद तक कम हो गये है.
इन चीजो को देखकर के हम लोग इतना तो कह ही सकते है कि जो कुछ भी हुआ है वो अपने आप में बड़ी बात है कि आज यूपी देश में करोना से निजात पाने वाले राज्यों में सबसे आगे चल रहा है और आगे रहना भी चाहिए.