रोहित सरदाना अपने समयकाल के दौरान बहुत ही अधिक अच्छे से अपने काम को करते रहे और उन्होंने जो भी नाम और रूतबा कमाया उसके कारण से लोग आज उनको बहुत ही ज्यादा जानते भी है, पर किसी इंसान के चले जाने के बाद में उसको लेकर के बहुत सी चीजे ऐसी भी उड़ाई जाती है जो कोई भी पसंद नही करता है और अभी रोहित सरदाना को लेकर के भी ऐसी ही खबरे उड़ाई जा रही है जो बिलकुल भी सत्य नही है. इस पर परिवार के लोग काफी अधिक दुखी से है.
रोहित सरदाना की लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर किये जा रहे दावे, परिवार ने साफ़ तौर पर नकारा
अभी हाल ही में कई मीडिया चैनलो और पोर्टल आदि पर ये खबरे प्रकाशित कर रहे है कि रोहित सरदाना के पास में करोडो की कारे थी, उनके पास में बंगला था वो एक बहुत ही लग्जरी लाइफ जीते थे और उन्होंने अपनी जिन्दगी में बहुत ही आलीशान मौज की, उनके परिवार के लोग भी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते है और तमाम बाते कही गयी है.
इस पर रोहित सरदाना के ही आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके उनके परिवार ने बताया कि उनके पास में एक क्रोसिंग रिपब्लिक में ईएमआई पर लिया हुआ एक फ्लैट है, गाडी के नाम पर एक क्रेटा है और सम्पति के नाम पर दो बेटियां और करोडो लोगो का प्यार हमारे साथ में है. कोई दया नही चाहिए और जो लोग हमें नही जानते है वो इस तरह की खबरे फैलाकर के हमें बदनाम न करे.
इससे जाहिर तौर पर एक बात तो पता चलती ही है कि रोहित सरदाना को लेकर के ये जो फर्जी खबरे फैला रहे है कि रोहित तो बड़ी ही ऐश वाली जिन्दगी जीते थे और पैसा पानी की तरह बहाते थे इस तरह की चीजो से परिवार को बहुत ही अधिक दुःख हुआ है.