अभी पिछले साल से ही हम लोग देख रहे है कि भारत में कुछ भी अच्छा हो नही रहा है. आये दिन कभी करोना तो कभी तूफ़ान तो कभी चीन से भिडंत. मोदी सरकार चाहकर के भी विकास कार्यो पर वैसे ध्यान दे नही पा रही है जैसे देने की जरूरत है और प्रकृति के आगे किसी की वैसे भी चलती ही कहाँ है? ये जाहिर सी बात है और अब इस मामले में एक और चीज में बढ़त हो रही है जो लोगो को चिंता में डाल रही है.
ब्लैक फंगस से परेशान हो रहा देश, मेट्रो सिटीज में केस बढ़ते जा रहे है
अभी करोना की दिक्कत तो देश में है ही साथ ही साथ में ब्लैक फंगस भी अपने पाँव काफी अधिक तेजी के साथ में पसार रहा है. जाहिर तौर पर ये चिंता वाली बात तो है ही और इस मामले में आगे चलकर के क्या होगा अभी हम इस पर कुछ भी कह नही सकते है. अभी हाल ही में एक दिन पहले जहाँ पर महज 25 के करीब केस नॉएडा में आये वही एक दिन में ये पचास से भी अधिक हो गये है जो पूरी तरह से अप्रत्याशित सा है.
इसके अलावा राजस्थान समेत कई राज्यों में इसके केस इतने अधिक बढ़ रहे है कि राज्य की सरकारों को इसे एक महामारी घोषित करना पड़ा है. ऐसी स्थिति में अब इसका इलाज जिस दवाई से हो रहा है उसका उत्पादन अभी अधिक नही है और उसे प्राप्त कर पाना भी हॉस्पिटलो के लिए एक तरह से टेढ़ी खीर साबित हो रहा है, अब ऐसे में अगर इसकी रोकथाम जल्द से जल्द नही की जाती है तो फिर दिक्कत बड़ी भी हो सकती है.
फिर ऊपर से एक चीज और भी दिक्कत कर रही है और वो ये कि अभी तक कोई ये तय नही कर पा रहा है कि इस बीमारी के यूँ अचानक से फ़ैल जाने के पीछे का सबसे बड़ा कारण क्या है? कारण पता चले तो जल्द से जल्द इसके रोकथाम पर काम भी हो.