फ़िलहाल के दिनों में देश में स्थिति क्या बन गयी है ये किसी से भी छुपी हुई बात नही है और स्थिति काफी अधिक गंभीर हो गयी है क्योंकि देश भर में करोना के कारण से जो भी हालात बने है वो लोगो को बहुत ही अधिक परेशान कर रहे है और जाहिर तौर पर ये करेंगे ही, ऐसे में देश के प्रधानमंत्री तक भी इसकी वजह से जो दुःख पसर गया है वो भी उससे अछूते नही रह पाए है और उनकी आँखों से आंसू देखने में आये है.
वाराणसी के डॉक्टरो से विडियो कांफ्रेंस पर बात कर रहे थे पीएम मोदी, बातचीत के दौरान हुए भावुक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरो और फ्रंटलाइन वर्करो के साथ में विडियो कॉल के जरिये बातचीत की, जिस दौरान वो बात करते हुए भावुक हो गये और कहने लगे हम लोगो ने अपने कई प्रिय जनों को इस करोना के कारण से खो दिया है. बात करते करते पीएम मोदी अचानक से भावुक हो गये और उनकी आँखों से आंसुओ की धारा सी बहने लगी जो उनके दुःख को एक तरह से प्रदर्शित कर रही थी.
इसी के साथ में प्रधानमंत्री मोदी ने और अच्छे से काम करने के लिए कहा है ताकि इस बीमारी से जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी निजात पायी जा सके. इसके लिए लोगो को जागरूक भी करे और जल्द से जल्द टीकाकरण अभियान को भी आगे बढ़ाया जाए ताकि जो भी दिक्कते चल रही है वो भी खत्म की जा सके.
अभी प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से देश में करोडो की संख्या में लोगो को टीका लग चुका है और आज बीमारी का ग्राफ भी नीचे की तरफ जा रहा है, ये बहुत ही ज्यादा सकारात्मक चीज है जो देखने में आयी है और उम्मीद कर सकते है आने वाले कुछ हफ्तों में चीजे नार्मल हो जायेगी.