वैसे तो भारत और अमेरिका दोनों ही देशो के रिश्ते पिछले कुछ समय में काफी अच्छे रहे है और दोनों देशो के बीच में इंगेजमेंट बढ़ी भी है लेकिन अभी हाल ही में कुछ चीजो को लेकर के खींच तान बढ़ी थी. आपको तो पता ही है कि दुनिया भर में अभी फ़िलहाल करोना के कारण क्या कुछ स्थिति बनी हुई है और चीजे कण्ट्रोल से एक तरह से बाहर ही है. ऐसे में अमेरिका से कुछ टीको से जुड़े कच्चे सामान की जरूरत है जिस पर उसने रोक लगा रखी है.
पहले अमेरिका ने किया था इनकार, मदद करने में नही दिखाई रुचि
पहले भारत के कई बड़े दिग्गजों ने लगातार अमेरिका से अपील की थी कि आपके वहाँ पर जो टीका बनाने का कच्चा सामान बन रहा है वो हमारे यहाँ पर एक्सपोर्ट होने दिया जाये क्योंकि हम जो टीका बना रहे है वो पूरी दुनिया के लिए काम आ रहा है. अब ऐसे में अमेरिका के कई बड़े अफसरों ने उस वक्त में भारत की मदद नही करने का अंदेशा ही जताया था और इसके पीछे का कारण था उनके अपने देश में भी तो स्थिति कुछ ज्यादा ख़ास अच्छी है नही.
अब अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, भारत की मदद जल्द से जल्द करेंगे
अमेरिका के जो सेक्रेटरी ऑफ स्टेट है यानी वेश मंत्री उन्होंने बढ़ रहे विवाद को देखते हुए अपने बयान में अब कहा है कि हम भारत में अपने जो सरकार में पार्टनर है उनके साथ में लगातार संपर्क बनाये हुए है. जल्द ही भारत के लोगो को और वहाँ के हेल्थ केयर के सिस्टम को जितनी मदद की जा सकती है हम लोग करेंगे.
अमेरिका ने अभी काफी दबाव फेस किया है और अब जिस तरह से अमेरिका ने अपने स्टैंड को बदला है और उम्मीद जग गयी है कि अब जल्द ही टीके का कच्चा सामान शुरू होगा, इसमें विश्व स्तर का काफी भारी दबाव काम किया है और ये एक अच्छी चीज है.