मुकेश अम्बानी देश के सबसे बड़े और धनी व्यक्ति है जो अपने आप में लोगो के लिए एक सकारात्मक सोच को लेकर के आते है और कही न कही इस बात को अधिकतर लोग जानते भी है क्योंकि अगर हम लोग सही मायने में देखते है तो ये चीज अधिकतर लोग चाहते ही है कि कोई भी उनके सानिंध्य में रहे क्योंकि वो सोना है और जिसे छूते है वो भी सोना हो जाता है. मगर कोई और भी है जिस पर खुद मुकेश अम्बानी भी बहुत ही अधिक भरोसा करते है और उनको काफी ज्यादा वो मानते भी है.
अभी आप कहेंगे कि ऐसे कौन है? तो उनका नाम है कोकिलाबेन अम्बानी. उनके पिता धीरूभाई अम्बानी की पत्नी और मुकेश अम्बानी की अपनी माँ कोकिला बेन अम्बानी जिनको मुकेश अम्बानी न सिर्फ अपने लिए बेहद भाग्यशाली मानते है बल्कि कोई काम शुरू करने से पहले भी उनका आशीर्वाद ही लेते है.
इस कारण से शायद वो हर जगह पर सफल भी होते है क्योंकि वो कहते है न कि माँ का आशीर्वाद कभी भी खाली नही जाता है और यहाँ पर भी ऐसा ही कुछ हमें होते हुए नजर आ रहा है. अगर हम लोग सही मायनों में बात करते है तो फिर कही न कही इस बारे में अधिकतर लोग समझ तो गये ही होंगे कि मुकेश अम्बानी काफी अधिक पारिवारिक व्यक्ति है. यहाँ तक कि वो सन्डे को सब काम बंद करके बिलकुल फ्री रहते है और अपना अधिकतर टाइम परिवार के साथ में बिताते है.
इसके अलावा वो कभी भी शाकाहार नही छोड़ते है. हमेशा वो चाहे किसी भी कितनी भी बड़ी पार्टी में चले जाये लेकिन हमेशा शुद्ध और सिम्पल खाना ही खाना पसंद करते है और कही न कही ये चीज उनको सबसे एकदम अलग और हटकर के बना ही देती है इस बात में कोई शक नही है.