सैफ अली खान एक जाने माने और पोपुलर सितारे है जिनको लगभग हर कोई जानता ही है और आज की डेट में बात करे तो वो करीना कपूर जैसी खूबसूरत और जवाब अभिनेत्री के पति है, मगर करीना उनकी जिन्दगी में अब आयी है. इससे पहले उनकी शादी अमृता सिंह से हुई थी. वो उनसे उम्र में काफी ज्यादा बड़ी थी और ये शादी भी उन्होंने घर वालो के खिलाफ जाकर के की थी. ये अपने आप में बहुत ही ज्यादा बड़ी बात है और इनके दो बच्चे भी हुए लेकिन फिर इन दोनों के बीच में बननी बंद हो गयी और तलाक हो गया.
अब तलाक के बाद में ऐसा तो नही है कि सैफ अली खान ऐसे ही छूट गये. उनक्को बाकायदा अपनी पहली पत्नी यानी अमृता सिंह को अच्छी खासी एलिमनी चुकानी पड़ी थी और ये कोई ऐसी वैसी नही बल्कि पूरे 5 करोड़ की रकम थी. ये दशको पहले की बात है और तब पांच करोड़ कोई छोटी रकम नही होती थी.
सैफ अली खान के पास में इतना पैसा था भी नही लेकिन अब वो दोनों इस बात पर राजी हो गये कि चलो सैफ तलाक के बाद में बीवी अमृता को ढाई करोड़ रूपये तो एक मुश्त दे देंगे और बाकी का जो पैसा है वो 1 लाख रूपये हर महीना के हिसाब से पहुंचाते रहेंगे. ये सिलसिला तब तक चलेगा जब तक कि उनके बेटे इब्राहीम 18 साल के नही हो जाते है और बाकायदा सैफ ने ये सारी की सारी जिम्मेदारी अपने हिसाब से यहाँ पर निभाई भी है जिसके लिए उनकी काफी ज्यादा तारीफ़ लोग करते है.
हालांकि अब तो वो जिन्दगी में आगे बढ़ चुके है. उनकी जिन्दगी में करीना कपूर की एंट्री हो गयी और इसके बाद में एक और बच्चा तैमूर आ गया और अब और नन्हा लड़का या लड़की बस आने को ही है क्योंकि करीना फिर से प्रेग्नेंट है, सैफ इस मामले में थोड़े अलग ही रहे है.